अपहरण मामला: शहर से फिरौती के लिए अगवा किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को मुरादाबाद में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सकुशल छुड़ा लिया गया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में नंदन स्वीट्स के पास हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विशाल गोली लगने से घायल हो गया। विगत एक जनवरी 2025 को जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर अभिनव भारद्वाज को हाथरस से अगवा किया गया था। अगवा करने वाले बदमाशों ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम लेकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
दोस्तों के साथ लंच करने की कहकर निकले थे
मूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनके माता-पिता और स्वजन वर्तमान में गाजियाबाद के गोल चक्कर इलाके में रहते हैं। दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में उनकी ससुराल है। अभिनव की तैनाती दो वर्ष से हाथरस में है। वह पत्नी स्वीटी भारद्वाज और बेटा अंश भारद्वाज के साथ हाथरस के नवल नगर इलाके में रह रहे थे। पत्नी के अनुसार वह एक जनवरी की दोपहर एक बजे सिकंदराराऊ में दोस्तों के साथ लंच करने की कहकर निकले थे। इस बीच उनकी कई बार पति से बात होती रही। शाम सात बजे के बाद उनसे बातचीत बंद हो गई। रात को नौ बजे अभिनव के नंबर से पत्नी पर फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभिनव के अपहरण की बात कही। खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। यह सुनकर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। रात भर वह परेशान रही। गुरुवार को वह अपने परिजन के साथ कोतवाली हाथरस गेट पहुंची और पुलिस को पूरी घटना के बारे में अवगत कराया।
कसार देवी क्षेत्र के एक होम स्टे में छुपा कर रखा था मैनेजर
अल्मोड़ा के पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश मैनेजर विशाल भारद्वाज का अपहरण कर उसे अल्मोड़ा लाये थे। यहां कसार देवी क्षेत्र के एक होम स्टे में उसे छुपा कर रखा हुआ था। एक रात आरोपी वही रूके थे। जिसके बाद अगले दिन फिरौती की रकम लेने के लिए मुरादाबाद गए थे। जहां एसटीएफ व बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। अपहरण मामले के अल्मोड़ा कनेक्शन का पता लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाश मैनेजर का अपहरण कर कब उसे यहां लेकर पहुंचे, होम स्टे स्वामी को इस मामले की जानकारी थी या नहीं, कब उसे वापस लेकर गए, पुलिस ऐसे तमाम सवालों की गहराई से तफ्तीश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp 2025: नए फीचर्स के साथ बेहतर अनुभव
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शनिवार यानि 4 जनवरी की तड़के मुरादाबाद, यूपी डीएम के आवास के पास एसटीएफ की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी विशाल को गोली मारकर घायल कर दिया। उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मैनेजर को बदमाशों से छुड़ा लिया है। हाथरस पुलिस के मुताबिक किडनैपर्स के पास से स्विफ्ट कार, 50 हजार रुपए कैश, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है। अपहरण के मामले में एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। इसमें 29 वर्षीय विशाल पुत्र मोहनलाल निवासी राजपुरा, धारानौला अल्मोड़ा व एक अन्य अपहरणकर्ता घायल हुआ। विशाल के गर्दन के बाये ओर गोली लगी हैं। उसके दो अन्य साथी करन बिष्ट (20) पुत्र राजेंद्र बिष्ट, निवासी मालगांव, अल्मोड़ा और सुजल कुमार (19) पुत्र सुरेश लाल, निवासी कनेली, थाना अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है।