अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधायक महेश जीना और उन्हीं की पार्टी के तल्ला सल्ट के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रही अदावत को लेकर अब पुलिस भी गंभीर नजर आ रही है। परिवार सहित जान से मारने की धमकी संबंधी विधायक के आरोपों को देखते हुए पुलिस अब विधायक के परिजनों की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।आपको बता दे कि विगत दिनों जीना ने नेगी पर मोबाइल पर गालीगलौज, अभद्रता तथा परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। जीना ने थाना भतरौंजखान में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मंगलवार रात करीब 9:23 बजे से 11:11 बजे तक हर्ष नेगी और किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से अंजान नंबर से कई बार फोन किया गया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। उनका आरोप है कि हर्ष नेगी उन्हें बार-बार धमकी दे रहा है। गलत तरीके से रिकार्डिंग करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पड़े:जानिए अपना 8 अगस्त 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।
इधर रानीखेत क्षेत्र की भाजपा की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में क्या कहा जाए। पार्टी के अंदर का मामला है दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। मामला निपट जाएगा। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का कहना है कि जिला स्तर के पदाधिकारी मामले को देख लेंगे। फिलहाल वह अल्मोड़ा से बाहर हैं। इस बारे में वे क्या कह सकते हैं।
मेने विधायक जीना के चुनाव में खूब मेहनत की। उनका पूरा साथ दिया। अब कुछ लोगों ने उनके कान भर दिए और मेरे बारे में भड़का दिया। शायद इसलिए वे मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। मेरा इन मामलों से कोई सरोकार नहीं है। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
– हंसा उर्फ हर्ष नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, तल्ला सल्ट क्षेत्र
यह भी पड़े:अल्मोड़ा के इस विधायक के पूरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी।