रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं. यात्रा की भीड़ के बाद प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं। पहले धार्मिक यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बेहद आध्यात्मिक भावनाओं से उत्तराखंड आया करते थे. लेकिन बीते कुछ सालों से केदारनाथ-बदरीनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच एक ऐसा तबका भी है, जो सिर्फ भक्ति भाव के रंग में नहीं बल्कि मौज- मस्ती और रील्स बनाने के चक्कर में आ रहा है. इन लोगों में अधिकतर 18 से 25 साल के युवा शामिल हैं। देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कि केदारनाथ धाम में मन्दिर परिसर से 50 मीटर की दूरी तक वीडियोग्राफी एवं रील्स बनाने पर सरकार द्वारा प्रतिबन्धित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा सचिव, संस्कृति, धर्मस्व तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला विभाग, उत्तराखण्ड शासन को आदेश जारी किया गया।
यह भी पड़े: बागेश्वर में नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, जीजा को किया गिरफ्तार,क्या है पूरा मामला, पड़े पूरी खबर।