महाराष्ट्र: पुणे ग्रामीण पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया है। मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे जमीन विवाद के दौरान किसानों के सामने बंदूक लहरा रही थीं। इस मामले में पुलिस को उनकी तलाश थी। आपको बता दे कि फर्जी सर्टिफिकेट के इस्तेमाल के आरोपों से घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की फैमिली के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर किसान के सामने बंदूक लहराती हुई नजर आई थीं। इधर, पुलिस ने पूजा को भी अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह भी पड़े:एससी कास्ट पर ढोल ना बजाने पर लगा जुर्माना, मुकदमा दर्ज।
IAS मैडम के विवादों की लिस्ट…
- – निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाई, हनक दिखाई. ऑडी पर ‘महाराष्ट्र सरकार’ का साइनबोर्ड लगाया.
- – ऑफिशियल कार, आवास, ऑफिस और अतिरिक्त स्टाफ की मांग की.
- – पिता दिलीप खेडकर ने बेटी की मांग पूरी करने के लिए डीएम पर दबाव डाला. पूजा ने अपने सीनियर अजय मोरे के ऑफिस पर कब्जा करने के लिए उनका नेम प्लेट तक हटा दिया.
- – IAS की नौकरी के लिए फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिया. 3 दिव्यांगता सर्टिफिकेट के लिए 3 अलग-अलग पते का इस्तेमाल किया.
- – पुणे में अपनी ट्रेनिंग के दौरान कई अधिकारियों को परेशान भी किया.