रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा जारी है. लाखों श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं और लाखों श्रद्धालु धीरे-धीरे धामों पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार यानी आज केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आज एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए जारी हेली सेवा में लोगों के ले जा रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पड़े: जानिए अपना आज का राशिफल, 24 मई 2024
मिली जानकारी के अनुसार क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग ही हुई है।