Home खेल IPL 2024 केकेआर को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 को छोड़कर जोस बटलर सहित...

केकेआर को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 को छोड़कर जोस बटलर सहित ये बड़े इंग्लिश खिलाड़ी लौट रहे हैं घर, जानें क्या है वजह?

0

केकेआर को लगा बड़ा झटका

images 34 केकेआर को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 को छोड़कर जोस बटलर सहित ये बड़े इंग्लिश खिलाड़ी लौट रहे हैं घर, जानें क्या है वजह?

आईपीएल 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को प्लेऑफ से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अपने वतन वापस लौट गए हैं. उनके जाने से टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदल जाएगा है. ऐसे में कौन टीम के लिए नॉकआउट मैचों में पारी की शुरुआत करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. इस सीजन फिल साल्ट ने बल्ले से केकेआर के लिए कई धमाकेदार पारियां खेलीं हैं।

यह भी पड़े:प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गिल की गुजरात टाइटंस, देखिए प्वाइंट टेबल।

जोस बटलर समेत तीन खिलाड़ी लौटे

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अब आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं होगे। बटलर इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनके वापस लौटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख बल्लेबाज विल जैक्स के साथ ही रीस टॉपली भी अपने देश वापस लौट गए हैं। जैक्स ने आरसीबी को मिली लगातार 5 जीत में बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई है।

इस वजह से लौटे वतन

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए अपने वतन वापस लौटना पड़ गया है. अब वो यूके में टीम को ज्वाइंन करेंगे. इसके बाद फिल साल्ट आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेने वाले हैं. ऐसे में वो अपनी नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौट गए हैं. उनके जाने से कोलकाता नाइट राइड्स की टीम को काफी बड़ा झटका लगा है. साल्ट बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

यह भी पड़े:ऐतिहासिक व पौराणिक सोमनाथ मेले का रंगारंग हुआ आगाज।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version