Home राज्य अल्मोड़ा: हाईस्कूल में ज्योत्सना और इंटर में अक्षिता बनीं जिला टॉपर।

अल्मोड़ा: हाईस्कूल में ज्योत्सना और इंटर में अक्षिता बनीं जिला टॉपर।

0

अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परीणाम के बाद सीबीएसई ने सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई की परीक्षा में बेटियों का दबदबा देखने को मिला। इंटर में शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिता ओली व 10वीं में बीरशिवा स्कूल की छात्रा ज्योत्सना त्रिपाठी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। परिणाम आते ही मेधावियों के के घर से लेकर स्कूल तक जश्न का माहौल दिखा। चेहरे खुशी से खिल उठे। स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

यह भी पड़े:उत्तराखंड: दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या।

आपको बता दे कि इंटरमीडिएट में शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिता ओली ने 12वीं में 99 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की गरिमा व कश्यप रावत 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे और 97 प्रतिशत अंकों के साथ दीविजा जोशी तीसरे स्थान पर रहीं।

ज्योत्सना को दो विषयों में मिले शत प्रतिशत अंक

हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली बीरशिबा स्कूल की ज्योत्सना तिवारी की झोली में खूब अंक बरसे हैं। दो विषयों में उन्हें शत प्रतिशत अंक मिले हैं। उन्होंने अंग्रेजी में 91, हिंदी में 97, गणित में 99, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 100 और कंप्यूटर आईटी में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी पड़े: मुंबई में धूल भरी आंधी: मुंबई में लोहे की होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, 59 से ज्यादा घायल,बचाव कार्य जारी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version