देहरादून: भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि को एक और बड़ा झटका लगा है। पतंजलि आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी की 14 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने की है। बैन किए गए प्रोडक्ट्स में कई ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल खूब होता है।
यह भी पड़े: Flipkart Big Saving Days सेल में धमाका! AI फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार शाम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि पतंजलि आयुर्वेद उत्पादों के बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण हमने कंपनी की 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार, दिव्य फार्मेसी के जिन प्रोडक्टा का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस निलंबित किया गया है, उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेहा, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट और मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर शामिल हैं।
यह भी पड़े:केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया।