द्वाराहाट: विकासखंड भिकियासेन के ग्राम सभा नौबारा में स्थित भोलेनाथ नगरी बागेश्वर धाम में आगामी 6 मार्च 2024 से 14 मार्च 2024 तक चलने वाली श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था की भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शुभारंभ के दिन नौबारा मैन बाजार से बागेश्वर धाम शिव मंदिर तक कलश-यात्रा निकाली जाएगी। तथपश्यात बागेश्वर धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। ग्राम सभा नौबारा स्थित बागेश्वर धाम मंदिर से पहले दिन कलश-यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गांव से आए हुए सभी श्रद्धालु कलश यात्रा में प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पड़े: चार साल की बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी रहे जाएंगे हैरान, पड़े पूरी खबर।
आपको बता दे कि इस कथा का आयोजन श्री श्री 1008 अमावस गिरी के संरक्षण में क्षेत्रीय भक्त जनों के सहयोग से किया जा रहा हैं। इस संगीतमय भागवत कथा के व्यास क्षेत्र के जाने-माने कथावाचक पंडित भगवत चंद्र जोशी होंगे, तथा इस एक सप्ताह के भागवत कथा के मुख्य यजमान दयाधर पाठक पटास, नरेश सिंह पटास, गोविन्द सिंह पटास, भुवन पाठक निरकोट, चंद्रशेखर पाठक निरकोट, महेश जोशी रूपानौली, किशोर सिंह नेगी नोबाडा, आनन्द पाठक नैथना रहेंगे।
यह भी पड़े: बदरीनाथ में हो रही है चार दिन से बर्फबारी, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे हुआ अवरुद्ध।