हाल ही में लोगों को व्हाट्सएप पर फ्रॉड नंबरों से आने वाली कॉल के बारे में दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक एडवाइजरी जारी किया है. टेलीकॉम मंत्रालय के अनुसार मुताबिक, संचार विभाग के नाम पर ऐसे फ्रॉड कॉल्स लोगों को आ रहे हैं, जिसमें धमकी दिया जा रहा है कि अपनी डिटेल्स नहीं देने पर उनके नंबर को बंद किया जा सकता है। ये फ्रॉड कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है. यह वैसा ही है जैसा कि सीबीआई के नाम पर साइबर अपराध होता है, जहां पर अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और दावा करते हैं कि उनके नाम पर कुछ अवैध पैकेट मिला है और उनको हाउस अरेस्ट कर देते हैं।
यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: रामनगर गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, प्रसाद की दुकानें जलकर राख, देखे वीडियो।
आपको बता दे कि दरअसल, व्हाट्सऐप के जरिए साइबर क्राइम करने वाले अपराधी अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल करते हैं और फिर किसी बहाने अपनी बातों उलझाकर यूज़र्स के साथ ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसे ज्यादातर कॉल्स अंतरराष्ट्रीय नंबर्स से आ रहे हैं। भारत के दूरसंचार विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी है कि पिछले कई दिनों से बहुत सारे लोग ऐसी शिकायत कर रहे हैं, कि उन्हें सरकारी विभाग की ओर से व्हाटसऐप कॉल्स आ रहे हैं. इस कॉल के जरिए साइबर क्रिमिनल्स लोगों को कुछ अवैध गतिविधियों में शामिल होने का डर दिखाकर उनके मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने की धमकी दे रहे हैं. इसी वजह से हमने इस चेतावनी को जारी किया है। स्पैम कॉल रिपोर्ट कैसे करें? अगर आपके पास भी ऐसे स्पैम कॉल आते हैं तो इन्हें संचार साथी पोर्टल https://sancharsathi.gov.in की चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस पर इन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।
यह भी पड़े:चैत्र नवरात्रि 2024: कल से है चैत्र नवरात्रि, कैसे करे मां शैलपुत्री की पूजा, क्या लगाएं भोग?