नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज से केजरीवाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इससे पहले सीएम केजरीवाल पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद पार्टी कार्यालय में केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वो दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पद से हटा देगी और विपक्ष के नेताओं को साज़िश के तहत जेल में डाल देगी। उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी को वोट देने जाएँ वो ये सोचकर जाएँ कि वोट मोदी को नहीं अमित शाह को पीएम बनाने के लिए दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष करने के लिए देश के 140 करोड़ लोगों का साथ चाहिए। बोले ‘मैं जेल से सरकार चलाकर दिखा दूँगा लेकिन BJP के षड्यंत्र के आगे हार नहीं मानूँगा’।
यह भी पड़े:WhatsApp को मिला बिल्कुल नया रूप! मजेदार चैटिंग का अब और भी बेहतर अनुभव