चमोली: केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ कल 12 के दिन रविवार को श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ के कपाट खोले जाएंगे। जी हां बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने का इंतजार कल समाप्त होने वाला है। भगवान बदरीनाथ की डोली शनिवार को आ चुकी है, जिससे धाम के श्रद्धालु उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सुरक्षा के सख्त उपायों के साथ, लोगों ने धाम पहुंचने के लिए यात्रा की तैयारियों को किया है। आपको बता दे कि बदरीनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है, जो इस पवित्र स्थल को और भी शोभायमान बना रहेंगे। कल की सुबह, धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जिससे लोग अपनी आस्था का अनुभव कर सकेंगे और बदरीनाथ के आशीर्वाद में भरपूर आनंद ले सकें।
कल रविवार सुबह छह बजे बजे बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही गाडू घड़े को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद रोजाना भगवान बदरी विशाल को इस तेल का लेपन किया जाएगा। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। पहले दिन करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
यह भी पड़े: हैवान बने इंसान ने ले ली अपने ही परिवार के पांच लोगों की जान, फिर खुद को भी मारी गोली।