26.7 C
Uttarakhand
Friday, May 9, 2025

विकासखंड द्वाराहाट के तनुज बिष्ट सेना में बने अधिकारी, सांसद अजय भट्ट समेत अन्य मंत्रियों ने दी बधाई।

द्वाराहाट: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत विकासखंड द्वाराहाट के तैली सुनौली, पो. दड़‌माङ, कफड़ा के तनुज बिष्ट सेना में अधिकारी बने। तनुज के सेना में अधिकारी बनने के बाद पूरे कपड़ा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, उनके घर में बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। तनुज के पिता मनोहर सिंह बिष्ट रीटा कैप्टन तथा माता बसंती बिष्ट एएनएम स्वास्थ्य विभाग द्वाराहाट में कार्यरत है। तनुज के परिवार में उनकी तीन बड़ी बहने है जिसमें से दो बहनों की शादी हो गई है तथा तीसरी बहन संगीता बिष्ट कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

विकासखंड द्वाराहाट के तनुज बिष्ट सेना में बने अधिकारी, सांसद अजय भट्ट समेत अन्य मंत्रियों ने दी बधाई।

amazon great summer sale 2025

यह भी पड़े: अल्मोड़ा नगरी में माँ नंदा देवी मेले 2024 की धूम

आपको बता दे कि तनुज की प्राथमिक शिक्षा कक्षा आठवीं तक आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली से हुई, उसके उपरान्त बारहवीं तक की शिक्षा शिव ज्योति कान्वेन्ट स्कूल कोटा राजस्थान से ली. जिसमें कक्षा 10 एवं 12 में 10 CGPA Isti साथ उत्तीर्ण कर फिर B.Tech कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से डिग्री ली। वर्ष 2022 में C.D.S. Exam क्वालीफाई किया बगैर किसी कोचिंग के बचपन से ही पिताजी को सेना में सेवा देते हुए देखने से इनका मन सेना में जाने का हो गया जिसके कारण इन्होंने कम्प्यूटर साइंस में डिग्री लेने के बाद भी कई मल्टी- नेशनल कम्पनियों के जाँब ऑफर को दरकिनार करते हुए देश सेवा के जज्बे को पूर्ण करने के उद्देश्य से सेना में जाने की ठानी और अपने सपने को साकार करने के लिए C.DS. Exam को उत्तीर्ण किया। अगर बात करे तनुज की तो तनुज की रुचि खेलों में फुटबॉल प्रिय खेल है एवं पहाड़ो में ट्रैकिंग करना इनकी मुख्य रुचि है, विभिन्न पुस्तकों को पढ़ना एवं साथियों व छोटे पढ़ने वाले बच्चों को मोटीवेट करना इनकी रुचि है।

विकासखंड द्वाराहाट के तनुज बिष्ट सेना में बने अधिकारी, सांसद अजय भट्ट समेत अन्य मंत्रियों ने दी बधाई।

तनुज के पारिवारिक की बात करे तो तनुज के दादा स्व. किशन सिंह विष्ट अध्यापक के एवं नैनिहाल से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार से इनकी पृष्ठभूमि रही है नाना स्व. श्री पान सिंह मेहरा जी एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे। तनुज के आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी (O.T.A) चेन्नई से पासिंग आउट परेड सम्पन्न होने के उपरान्त सेना में अधिकारी बनने पर केन्द्रीय राज्य मन्त्री अजय टम्टा, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी, प्रदेश विभाग प्रभारी भा.ज.पा. उत्तराखण्ड अनिल साही,कैलाश भट्ट, दीप चन्द्र पाण्डेय, विनोद भट्ट, कैलाश पाण्डेय, डी० सी० पाण्डेय एवं समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पड़े: उत्पाद सिपाही भर्ती में दौड़ के दौरान हुई 12 अभ्यर्थियों (candidates)की मौत

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

153FansLike
32FollowersFollow
7FollowersFollow
68SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles