बिहार के नवादा में गुरुवार (17 अक्टूबर) की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव की है. मृतक की पहचान अनिल प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार (उम्र 25 से 30 साल के आसपास) के रूप में की गई है. हत्या का आरोप उसके छोटे भाई के साले माधव पर लगा है। मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि रौशन का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। इसी साल 9 मई को दोनों ने आपसी सहमति के साथ शादी भी ककर ली थी। तब से लड़की का भाई माधव कुमार उनके घर पर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसको लेकर काशीचक थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। आपको बता दे कि बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने अपने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
उधर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी तो गांव के लोगों ने हंगामा करते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया. मृतक रोशन के भाई ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने समय रहते अगर कार्रवाई की होती तो उनके भाई की हत्या नहीं होती. थाने में वे लोग शिकायत लेकर गए थे लेकिन थाना प्रभारी ने फटकार लगाकर भगा दिया था।
यह भी पढ़ें:आज का राशिफल, 18 अक्टूबर 2024