अयोध्या: प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अवधपुरी एक बार फिर उन क्षणों की स्मृतियां को जीवंत हुईं, जब श्रीरामलला अपने मनमोहक बाल स्वरूप में भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इस मौके पर रविवार को प्रभु को श्रृंगार किया गया। साथ ही भगवान भास्कर द्वारा प्रभु के तेजस्वी ललाट पर सूर्य तिलक का अलौकिक दृश्य भी रामभक्तों को देखने को मिला। इस सूर्य तिलक के साथ ही पूरे सालभर तक भगवान राम का सूर्याभिषेक किया जाएगा। शहद, दुग्ध, घी, सरयू जल, गंध से अभिषेक होगा। इस दौरान भी दर्शन पूजन चलता रहेगा। एक घंटे के इस विशेष अभिषेक के बाद पांच मिनट के लिए पर्दा गिरेगा। इसके बाद प्रभु का विशेष शृंगार किया जाएगा। एक घंटे तक रामलला का शृंगार किया जाएगा। पौने 12 बजे पट बंद किए जाएंगे। रामलला को 56 भोग लगाया जाएगा।
इस बार अयोध्या में दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे, जो राम कथा पार्क के सामने पक्का घाट और राम की पैड़ी पर प्रकाशमान होंगे। नृत्य, संगीत और नाटक जैसी कई प्रस्तुतियां होंगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिए सरयू के जल से फुहार की जाएगी। इस तरह हुआ सूर्य तिलक मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गईं। लंबवत पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।
रामनवमी मेले में भगवान रामलला का जन्मोत्सव मनाने के लिए 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं. सुबह से ही वे सरयू तट पर स्नान के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. सुरक्षा के अच्छे प्रबंध किए गए हैं. धर्मपथ, रामपथ सहित मंदिरों तक जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के पैदल चलने में सहूलियत के लिए वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. 8 दिनों से मठ- मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहे हैं. राम मंदिर में भी उत्सव का भव्य नजारा है. पूरे मंदिर परिसर को भव्य आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. हर जगह भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं.
सभी प्रवेश मार्ग सहित पूरे अयोध्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में एटीएस, एसटीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट रखा गया है. स्वयं आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भक्त लगातार रामनगरी पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, जलती कार में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस।