अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वाहन चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है, इनकी लापरवाही से से ही दुर्घटनाओं को अंजाम मिलता है। आपको बता दे कि सल्ट विकासखंड के मरचूला बस हादसे के बाद भी वाहन चालक ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां 30 सीटर बस में 40 सवारी बैठाकर केमू की बस अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग पर यमदूत बन कर दौड़ी। पुलिस ने ओवरलोडिंग में चालक के डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति की है। खबर अल्मोड़ा से है जहां सोमवार को अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग पर केमू की 30 सीटर बस में 40 यात्री सवार थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने केमू की बस में ओवरलोडिंग पकड़ी। परिवहन निगम के टीटीओ अखिलेश चौहान ने बताया कि केमू की बस में 40 यात्री सवार थे, जबकि बस की क्षमता 30 सवारी की थी। चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वाहन चालक ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं और यात्री परेशान हैं।
यह भी पढ़ें:एक बार फिर देवभूमि में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, छह युवकों की मौत, एक घायल।