अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में बारिश का कहर जारी है. यहां बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 5 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. जी हां जिले में बारिश काल बना हुआ है, जिसने काफी तबाही मचाई हुई है। जिसकी वजह से जनपद अल्मोड़ा की पांच सड़के बंद हो रखी है। आपको बता दे कि मलबा और बोल्डर गिरने से चार ग्रामीण सड़कें जबकि पुल टूटने से एक स्टेट हाईवे बंद हुआ है। सड़कों पर आवाजाही थमने से 12 हजार से अधिक की आबादी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, बारिश के बाद मलबा गिरने से चार ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही ठप है। 20 से अधिक गांवों का संपर्क कटने से ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन के बाद सड़कों पर जगह-जगह मलबा जमा है।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 28 जुलाई 2024
और वाहनों की आवाजाही थमने से लोग पैदल सफर कर बाजार और इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। गांवों में राशन, सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति भी प्रभावित है। लोग मलबे के बीच पैदल आवाजाही कर स्थानीय बाजार पहुंच रहे हैं, तब जाकर पीठ पर सामान ढोकर घर पहुंचा रहे हैं। रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे पर मोहान के पास पुल टूटने से आवाजाही लंबे समय से ठप है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि हाईवे पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। जल्द सभी सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी।
यह भी पड़े:दुखद: मोटर मार्ग पर मलबा आने से दो घंटे फसा वाहन, हुई नवजात की मौत, क्या मामला, पड़े पूरी खबर।