भवाली:भवाली के मुख्य बाजार में आज सोमवार की रात्रि आठ बजे तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग से तीन दुकानों में काफी नुकसान हो गया है । वहीं आग लगने की घटना से भवाली बाजार में अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय व्यापारियों एवं निवासियों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी , जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की । आग से दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह अचानक लगी और बहुत तेजी से फैल गई। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: इस साल कब है गंगा दशहरा, क्यों मनाया जाता है ये पर्व, जानिए यहां…….