हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक करने आए इलेक्ट्रीशियन के ऊपर एलपीजी गैस सिलेंडर गिर गया, जिससे इलेक्ट्रीशियन की मौके पर मौत हो गई. इलेक्ट्रीशियन की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले का शांत किया. मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का रहने वाला 40 साल के लालता प्रसाद इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. शुक्रवार 24 अक्टूबर को प्रसाद शहर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक करने गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान दुकान की कर्मचारी रस्सी के सहारे गैस सिलेंडर को ऊपर चढ़ा रहा था, तभी अचानक से गैस सिलेंडर की क्लिप टूट गया और सिलेंडर सीधा इलेक्ट्रीशियन प्रसाद के ऊपर गिरा।
लालता के साथ आए प्रभात ने बताया कि सिलिंडर गिरने से लालता प्रसाद का सिर बुरी तरह फट गया। ऐसा लगा कि सिर के दो हिस्से हो गए। वहीं उनकी मौत हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच प्रतिष्ठान संचालक दुकान बंद करके भाग गए। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर मामले को रफादफा करने का आरोप भी लगाया। इसे लेकर पुलिस से झड़प भी हुई। वहीं शाम को कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर स्टैंडर्ड स्वीट्स के मालिक और सिलिंडर चढ़ाने वाले दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि उसमें नाम नहीं खोले गए हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए अपना आज का राशिफल, 25 अक्टूबर 2024