कंपनी में बॉस और एम्प्लॉई के छुट्टी से जुड़े किस्से तो कई सुने होंगे, लेकिन इस किस्से ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक कर्मचारी ने पाइल्स होने पर छुट्टी मांगी तो बॉस ने उससे सबूत मांगा. इसके बाद कर्मचारी ने जो किया उससे हर किसी के होश उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, रेडिट पोस्ट में कर्मचारी ने कहा, ‘मैंने आज फोन किया क्योंकि मुझे बवासीर है और मैं किसी भी समय खड़ा नहीं रह सकता. मेरे मैनेजर ने कहा कि मुझे उन्हें सबूत भेजने की जरूरत है, इसलिए मैंने उन्हें अपने पिछले निजी पार्ट की एक तस्वीर भेजी।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: बम के धमाके से हिल उठा CRPF स्कूल रोहिणी, मचा हड़कंप, जांच जारी।
इस घटना के बाद कर्मचारी चिंतित हो गया कि कहीं उसने कंपनी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया. उसने पोस्ट में लिखा कि अब सोच रहा हूं, कहीं मैंने कंपनी के नियम या कानून तो नहीं तोड़े. क्या अगर वह एचआर या पुलिस को बताएगा तो मुझे परेशानी होगी?
सोशल मीडिया पर बहस
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गई है, जहां कई यूजर्स ने ऑफिस में छुट्टी मांगने को लेकर अपने अनुभव साझा किए. कुछ ने ऐसी ही असामान्य परिस्थितियों का सामना किया है, जहां छुट्टी मांगना मुश्किल रहा है. फिलहाल इस बहस में कई लोग कूदे हुए हैं।
बीमारी के लिए 7 दिन पहले छुट्टी की मांग?
वैसे बीमारी के चलते छुट्टी मांगने का सिलसिला लगातार वायरल होता रहता है. हाल ही में एक और अजीब बातचीत वायरल हुई थी, जिसमें एक मैनेजर ने कर्मचारी से कहा कि बीमार होने की छुट्टी कम से कम 7 दिन पहले मांगी जानी चाहिए. इस पर इंटरनेट पर काफी बवाल फैल गया।
यह भी पढ़ें:रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा ऐलान, बनाया ये प्लान।