अल्मोड़ा: विकास खण्ड सल्ट में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा अंगीकृत नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता की द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वालित कर स्वागत गीत/प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्षा सविता भण्डारी द्वारा की गयी। सर्वप्रथम सहकारिता की अध्यक्षा महोदया द्वारा सम्बोधन मे सभी का अभिनन्दन व स्वागत किया साथ ही सहकारिता की जानकारी प्रस्तुत की गयी । महेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा समूहों की महिलाओं को रीप परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। नए चयनित संचालक मंडल सदस्यों को महेश चन्द्र आजीविका समन्वयक द्वारा शपथ दिलाई गयी।
सहकारिता बिजनैस प्रमोटर द्वारा सहकारिता का लेखा जोखा व्ययसाय व आगामी कार्य योजना के बारे मे बताया गया! आज की बैठक के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी सल्ट उमेश चंद्र सनवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह शर्मा, जिला कॉपरेटिव बैंक मौलीखाल के शाखा प्रबंधक हरीश चंद्र तिवारी सहायक विकास अधिकारी उद्यान रोहित कुमार , विकास खण्ड प्रभारी कृषि मनीष जोशी, ब्लाक तकनीकी प्रबंधक पंकज भारती मूल्यांकन एवं अनुश्रवण वित्त सहायक महेंद्र बिष्ट, आजीविका समन्वयक महेश चन्द्र , सहायक प्रसार कृषि एवं पशुपालन मयंक ढौंडियाल एवं सहकारिता स्टॉफ नें प्रतिभाग किया गया।