इंटरनेशनल न्यूज: लेबनान के बेरूत और अन्य शहरों में हाथ में पकड़े जाने वाले वॉकी-टॉकी उपकरणों के विस्फोट के बाद दूसरे दिन भी 20 लोग मारे गए और कम से कम 450 घायल हो गए। कम से कम एक विस्फोट ईरान समर्थित हिजबुल्लाह द्वारा आयोजित अंतिम संस्कार के निकट हुआ, जो पिछले दिन मारे गए लोगों के लिए था, जब देश भर में समूह द्वारा इस्तेमाल किए गए हजारों पेजर फट गए थे। धमाके से आसमान में काला धुंआ फैलता जा रहा है। इससे आम नागरिकों में चिंता काफी बढ़ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये घातक पेजर और वॉकी टॉकी विस्फोटों को फॉलो करता है जिससे दो दिनों में तबाही मची हुई है।
🚨#BREAKING Lebanon’s state news agency reports that home solar energy systems have exploded in several areas of Beirut – AP pic.twitter.com/sLioTSxdci
— Wesley Marius (@WesleyMarius) September 18, 2024
पेजर और वॉकीटॉकी विस्फोट के बाद इस हमले ने बढ़ाई चिंता
लेबनान में हो रहे अप्रत्याशित विस्फोटों ने सरकार और आम लोगों की नींद उड़ा दी है। पेजर और वॉकी टॉकी विस्फोट के बाद सामान्य घरेलू सोलर डिवाइसों में धमाकों से देश फिर दहल गया है। हर रोज ऐसे ही चौंकाने वाला धमाका हो रहा है। पेजर विस्फोट में 14 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। हिज्बुल्लाह के गढ़ को विशेष रूप से निशाना बनाया गया था।
हिज्बुल्लाह ने इसे सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन बताया
हिज्बुल्लाह ने इजरायल को पेजर और वॉकीटॉकी विस्फोट के लिए दोषी ठहराया है। उसने इस हमले को अब तक का सबसे बड़ सुरक्षा उल्लंघन बताया है। यह भी आरोप लगाया है कि इजरायल ने ही कम्यूनिकेशन डिवाइसों में कई महीने पहले विस्फोटक लगाए थे।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 19 सितंबर 2024
लीथियम बैटरियों का मोसाद क्यों कर रहा है इस्तेमाल
लीथियम बैटरियां हल्की और कॉम्पैक्ट होती हैं। ये पहले की बैटरियों के मुकाबले ज्यादा मात्रा में एनर्जी स्टोर करती हैं। लीथियम बैटरियां कई तरह के उपकरणों में इस्तेमाल की जाती हैं, जैसे कि वॉकी-टॉकी, कैमरे, स्मार्टफोन और लैपटॉप। मोसाद ने भी पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट करवाया है, जिससे अब तक 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि यह मोसाद की हिज्बुल्लाह या हमास के खिलाफ नई वॉर स्ट्रैटेजी है, जिससे दुश्मन अब खौफ में हैं। ये आतंकी अब बैटरियां निकालकर फेंक रहे हैं।