-
वार्षिक आम सभा
-
प्रबन्ध रीप परियोजना, जिला इकाई, अल्मोड़ा।
-
NRLM CLF
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के विकास खण्ड लमगड़ा के न्याय पंचायत सिरसौडा के एकता स्वायत्त सहकारिता की प्रथम वार्षिक साधारण सभा का आयोजन विकास खण्ड सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा, विशिष्ट अतिथियों में संदीप सिंह सहायक प्रबन्ध रीप परियोजना, जिला इकाई, अल्मोड़ा, खण्ड विकास अधिकारी,महोदय लमगड़ा, सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता अध्यक्षा उमा सनवाल, सहायक प्रबन्ध , जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा, सहायक विकास अधिकारी उद्यान विभाग, समस्त विकास खण्ड, रीप स्टाफ, समस्त CLF स्टाफ, NRLM स्टाफ व समस्त न्याय पंचायत के समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पड़े: देवप्रयाग में दर्दनाक हादसा: मोबाइल ऐप ट्रेनिंग से लौट रहे शिक्षकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत
आज की सभा में सर्व प्रथम सहकारिता की अध्यक्षा द्वारा आय व्यय को पड़ा गया व CLF के द्वारा की जा रही गतिविधियों की जसनकारी दी गई, उसके बाद 4 अल्ट्रा पुअर लाभार्थियों को 35-35 हजार के अल्ट्रा पुअर धनराशि के चैक वितरित किये गए, 2 व्यक्तिगत उद्यमियों को 3-3 लाख की स्कीम के अंतर्गत 75-75 हजार के चैक वितरित भी किए गए। आज की सभा में सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा चुनाव कार्यवाही कर नई कार्य कार्यकारणी के चयन कर सपथ ली गई।
यह भी पड़े: उत्तराखंड ओलम्पिक खेल संघ के अध्यक्ष महेश नेगी पहुंचे द्वाराहाट, हुआ जोरदार भव्य स्वागत।