अल्मोडा: सम्भागीय परिवहन कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यकम 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें चालक/परिचालकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एक सूक्षम प्रतियोगी परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत भी किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता की सबसे अधिक आवश्यकता है। अगर कहीं कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता है तो हम सभी को उसकी जान बचाने के लिए तुरंत मानवता के साथ आगे आना चाहिए। दुर्घटना पीड़ित को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाना चाहिए।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा: नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने संभाला कार्यभार।
उन्होंने कहा कि भारत में हर साल लगभग डेढ़ हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान गंवाते हैं और लगभग 5 लाख लोग घायल और विकलांग होते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने, फुटपाथ का उपयोग न करने, जहां-तहां पार्किंग करके यातायात को बाधित करने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय जागरूक रहना बहुत जरूरी है। आज के इस कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (सड़क सुरक्षा / प्रतर्वन) श्रीमती अनिता चन्द, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ० गुरदेव सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री अशीत कुमार झा, परिवहन कर अधिकारी श्री पवन कुमार व श्री अखिलेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी कश्यप के साथ ही कार्यलय के अजय, वसीम, बलवन्त सिंह, नरेन्द्र महिपाल, ज्योति, ममता आदि के साथ ही टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पड़े:द्वाराहाट: मीट व्यवसाई व पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार