देहरादून: बिजली टैरिफ पर पुनर्विचार को लेकर दायर याचिका पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में सुनवाई के दौरान आम उपभोक्ताओं व इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों ने कई सवाल उठाए। जिसके बाद उत्तराखंड में बिजली महंगी नहीं होगी। यूपीसीएल की बिजली दरों में बढ़ोतरी की पुनर्विचार याचिका उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने खारिज कर दी है। इस याचिका पर आयोग ने प्रदेशभर से सुझाव लेने के साथ ही 12 अगस्त को जनसुनवाई भी की थी। यूपीसीएल ने अप्रैल में लागू हुई विद्युत दरों पर पुनर्विचार करते हुए 919 करोड़ 71 लाख रुपये की वसूली को आधार बनाते हुए बिजली दरों में 8.54 प्रतिशत (63 पैसे प्रति यूनिट) बढ़ोतरी की याचिका दायर की थी।
यह भी पड़े:जानिए अपना 31 अगस्त 2024 का राशिफल।
आयोग ने इसकी स्वीकार्यता पर सीधे कोई निर्णय लेने के बजाए उपभोक्ताओं, हितधारकों से सुझाव मांगे थे। आठ अगस्त तक प्रदेश भर से तमाम लोगों ने इस बढ़ोतरी का विरोध जताया। वहीं, 12 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान भी उपभोक्ताओं ने कहा था कि उन्हें हर हाल में महंगी बिजली से आजादी की जरूरत है।
यह भी पड़े:नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म, हुई गर्भवती, पॉक्सो में मुकदमा दर्ज।