19.5 C
Uttarakhand
Friday, December 20, 2024

सीएलएफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी,रीप’ की गतिविधियों व बारीकियों से रुबरु हुए सीएलएफ।

अल्मोड़ा: जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना राजेश मठपाल ने बताया कि शहर के एक निजी होटल हिमसागर में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना-रीप के तहत नवनियुक्त सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिवस में सीएलएफ स्टॉफ के साथ-साथ ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ अल्मोड़ा भी उपस्थित थे।

IMG 20240809 WA0051 सीएलएफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी,रीप' की गतिविधियों व बारीकियों से रुबरु हुए सीएलएफ।

सहायक प्रबन्धक लेखा ने आजीविका संघों में उपयोगी समस्त दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। वही आज होटल हिमसागर, अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम देग वृद्धि परियोजना-रीप अन्तर्गत नवनियुक्त CLF स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के सम्बन्ध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में Training of District, Block Staff of USRLM on Transforming CLFs as LC का आयोजन किया गया।

IMG 20240809 WA0053 सीएलएफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी,रीप' की गतिविधियों व बारीकियों से रुबरु हुए सीएलएफ।

यह भी पड़े:अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की क्लस्टर लेवल फेडरेशन सीएलएफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में सहायक प्रबन्धक लेखा, द्वारा आजीविका संघों में उपयोगी समस्त दस्तावेजों की जानकारी के साथ ही लेखा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् सहायक प्रबन्धक-मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, ने परियोजना से सम्बन्धित RAWPB के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसके उपरान्त युवा प्रोफेशनल के एम एण्ड आईटी ने परियोजना की रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की, इसी क्रम में सहायक प्रबन्धक संस्थांए एवं समावेशन द्वारा सहकारिता एवं कलस्टर में नियुक्त सीएसएफ / कार्यकारिणी के कार्यों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों और सहकारिता निदेषक मण्डल एवं सहकारिता दस्तावेजों, ऑडिट व वार्षिक आम सभा के बारे में भी बताया गया। तत्पश्चात् सहायक प्रबन्धक सेल्स ने उद्यम स्थापना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।

IMG 20240809 WA0044 सीएलएफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी,रीप' की गतिविधियों व बारीकियों से रुबरु हुए सीएलएफ।

गोपाल दत चबडाल ने परियोजना के अन्तर्गत कृषि सम्बन्धी गतिविधियों जिसमें बीज एवं कृषि यन्त्रों की जानकारी दी। तत्पश्चात् सुनील जोशी द्वारा लाईव्लीहुड, अल्ट्रापुअर, व्यवसाय प्लान से सम्बन्धित जानकारी दी तथा सभा के अन्त में जिला परियोजना प्रबन्धक रीप द्वारा परियोजना गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सभी को अपने कार्यों एवं जिम्मेदारियों को पूर्ण लगन, निष्ठा व ईमानदारी के करने को कहा गया तथा प्रशिक्षण के अन्तिम दिन वहां उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में CLF स्टॉफ के साथ-साथ ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ अल्मोड़ा भी उपस्थित थे। जिसमें जिला परियोजना प्रबन्धक रीप राजेश कुमार मठपाल, समस्त सहायक प्रबन्धक विक्रम सिंह तोमर, संदीप सिंह, इन्द्रा अधिकारी, दीपक चन्द रमोला, गोपाल दत्त चबडाल, सुनील कुमार जोशी एवं यंग प्रोफेश्नल श्री उत्कर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

IMG 20240809 WA0050 सीएलएफ का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी,रीप' की गतिविधियों व बारीकियों से रुबरु हुए सीएलएफ।

यह भी पड़े: अल्मोड़ा: कलक्ट्रेट के समीप निर्माणाधीन पार्किंग के लिए बनाए गए गड्ढे में नौ वर्षीय मासूम की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles