अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाइडन बाहर, कहा- देश के हित में नहीं। आपको बता दे कि वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मेरा पीछे हटना देश के सर्वोत्तम हित में है। बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह जनवरी 2025 में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक राष्ट्रपति और कमांडर-इन-चीफ के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे और इस सप्ताह राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
यह भी पड़े:वीडियो: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, मची चीख- पुकार।
गौरतलब है कि साथी डेमोक्रेट भी बाइडन की मानसिक सेहत का हवाला देते हुए इस बात को अलग-अलग मंचों से दोहरा चुके थे कि उनका रेस में बने रहना पूरे डेमोक्रेट खेमे के जनाधार के लिहाज से भी ठीक नहीं। अब नजरें इस बात पर हैं कि रिपब्लिकन प्रत्याशी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट प्रत्याशी के रूप में कौन खड़ा होगा। डेमोक्रेट खेमे के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए नया प्रत्याशी तलाशना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
यह भी पड़े:कर्नाटक में घटी अद्भुत घटना, 25 अंगुलियों के साथ बच्चे का हुआ जन्म।