नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी यात्रा अमरनाथ यात्रा का आगाज कल 3 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। सभी भक्त भोलेनाथ के हिमलिंग के दर्शन कर पाएंगे। लाखों की संख्या में हर वर्ष शिव भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। आपको बता दें कि 2 जुलाई को भक्तों का पहला जत्था जम्मू के भगवतीनगर से रवाना होगा। वहीं अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी। आइए जान लेते हैं कि भक्त 3 जुलाई को किस वक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे।
अमरनाथ यात्रा के मुख्य मार्ग
- अमरनाथ यात्रा दो मुख्य रास्तों से की जाती है
1. पहलगाम रूट
यह रास्ता धीरे-धीरे चढ़ाई वाला, थोड़ा लंबा मार्ग है. इस रास्ते की कुल दूरी लगभग 48 किलोमीटर होती है. अगर आप इस रास्ते जाने का सोच रहे है तो आपको रास्ते में कई जगह रुकने की सुविधाएं मिल जाएगी.
2. बालटाल रूट
पहलगाम के बदले यह रास्ता छोटा है, क्योंकि इसकी दूरी करीब 14 किलोमीटर है, लेकिन यह सीधा और खड़ा होने की वजह से थोड़ा कठिन माना जाता है. जो लोग कम समय में यात्रा करना चाहते हैं, वे इस रूट को चुनते हैं. बता दें, दोनों रास्तों से श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा तक पहुंच सकते हैं.
अमरनाथ यात्रा के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य।
- सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है।
- हर श्रद्धालु को यात्रा परमिट और एक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेना होता है।
- यात्रा के दौरान परमिट और पहचान पत्र अपने पास रखना अनिवार्य है।
कौन कर सकता है यात्रा?
- अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी नियम
- केवल 13 से 75 वर्ष की आयु के लोग ही यात्रा कर सकते हैं.
- गर्भवती महिलाओं को इस यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती.
हर यात्री के पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना जरूरी है. बिना मेडिकल प्रमाणपत्र के किसी को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है।
यात्रा के दौरान किन बातों का रखें ध्यान
2-अमरनाथ यात्रा एक कठिन और ऊंचाई वाली तीर्थयात्रा है, इसलिए यात्रियों को कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- यात्रा से पहले फिटनेस पर ध्यान दें, रोजाना पैदल चलें और योग करें ताकि आप सही से यात्रा कर सके।
- वाटरप्रूफ और गर्म कपड़े साथ में जरूर रखें. ताकि ठंड और बारिश से बचाव हो सके।
- पानी और एनर्जी वाली खाने की चीजों को साथ रखें ताकि शरीर में ऊर्जा बनी रहे।
- धीरे-धीरे चढ़ाई करें, ऊंचाई पर पहुंचते समय तेजी न करें, बीच-बीच में आराम करें और गहरी सांस लें.
- यात्रा के दौरान सात्विक भोजन करें और तामसिक चीजों से परहेज करें।
कब होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
अमरनाथ यात्रा के समय में मंदिर खुलने का समय सुबह 6 बजे है, जो शाम को 4 बजे तक खुला रहता है. भक्त सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. डोमेल और चंदनवाड़ी के प्रवेश द्वार सुबह में 5 बजकर 30 मिनट से खुल जाते हैं और दिन में 11:00 बजे तक खुले रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Railways का नया RailOne App लॉन्च: अब एक ही ऐप में टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस और ज्यादा कुछ