UP Board Result 2025:: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से UP Board परीक्षा 2025 के परिणाम, 25 अप्रैल 2025 होने वाले हैं। लाखों छात्र-छात्राएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह उनके शैक्षणिक भविष्य के लिए बेहद अहम है। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में राज्यभर से 55 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में स्थित कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स — http://upmsp.edu.in और http://upresults.nic.in — पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। इस लाइव ब्लाॅग में हम आपको UP Board के रिजल्ट से जुड़ी सबसे ताजा अपडेट्स देंगे।
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in और http://upmsp.edu.in पर जाएं.
- कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2025 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- यूपी बोर्ड परिणाम 2025 मार्कशीट पर सबमिट करें और देखें।
रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी होगा एडमिट कार्ड
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. छात्र अपने एडमिट कार्ड को संभालकर रख लें. बिना एडमिट कार्ड के रिजल्ट नहीं चेक कर सकते हैं. हाॅल टिकट में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है।
यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले के संदिग्धों की वायरल तस्वीर: सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच