देहरादून: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 24 मार्च तक बारिश के आसार है, आपको बता दे मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 22-23 मार्च को पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय जिलों के साथ 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
यह भी पड़े: आज से होगा IPL 2024 का आगाज, ओपनिंग मैच में चेन्नई और RCB के बीच भिड़ंत
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश मिल सकती है। वहीं 3500 से 4000 मीटर ऊंचाई से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। दून में बुधवार को जहां सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं गुरुवार को मौसम बदल गया। दून में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चली।
यह भी पड़े:World Water Day 2024: पानी का हमारे जीवन में महत्व