देहरादून: 12 फरवरी को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सचिवालय और कोषागार खुले रहेंगे। साथ ही प्रदेशभर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा करने के निर्देश जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक बनाये जाने के उदेदश्य से यह निर्देश दिए हैं। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। साथ ही गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्यभर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
योगी सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान
संत रविदास जयंती को अब तक निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था लेकिन योगी सरकार ने कैलेंडर में संशोधन करते हुए इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, दूसरी ओर उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि दिल्ली सरकार के प्रमुख होने के नाते एलजी ने छुट्टी का ऐलान किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर जारी आदेश में बताया गया है कि पिछले साल 17 दिसंबर को सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी हुई थी।
यह भी पढ़ें:ऐपण लोककला को एक नया आयाम दे रही हैं अल्मोड़ा की प्रियंका भंडारी, दे रही है स्वरोजगार को बढ़ावा।
वही 12 फरवरी को लेकर महाकुंभ में शाही स्नान हैं, जिसको लेकर पूरे प्रयागराज में छुट्टी की गई है। ये अवकाश जिले में 14 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके अलावा दिल्ली और उत्तराखंड सरकार ने भी संत रविदास जयंती को लेकर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया था लेकिन अब इसको लेकर यूपी में भी कन्फ्यूजन दूर हो गया है। यूपी सरकार ने भी रविदास जयंती को लेकर छुट्टी का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें:फिल्म जगत को लगा बड़ा झटका, मशहूर हास्य कलाकार का हुआ निधन, लोग बोले- हंसाने वाला रुलाकर चला गया।
जानकारी के मुताबिक, संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के स्कूल कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इन तीनों ही राज्यों में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि बैंक और स्कूल भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:हर पुरुष को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने चाहिए ये 5 सरल Exercise