सोशल मीडिया में दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। आपको आज एक ऐसे करतब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि एक इंडोनेशियन लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलती हुई तेज रफ्तार बोट पर बिना बैलेंस खोए ऐसा डांस करता दिख रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स दंग हैं.
इस वीडियो को लेकर लोग कह रहे हैं कि “Legendary Aura Farming” ऐसे ही नहीं कहा जाता।
इस वायरल वीडियो में एक बच्चा पानी की रफ्तार को मात देते हुए रेसिंग बोट पर कमाल के डांस मूव्स दिखाता है. उसके आत्मविश्वास, स्टाइल और एनर्जी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह मिनटों में हज़ारों लाइक्स और शेयर बटोरने लगा.
इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा गया था- “The aura this kid has… unmatched”. वहीं कई यूजर्स ने कहा कि बच्चे में “natural performer” वाली काबिलियत है।
बच्चों को है नए शौक
आजकल के बच्चे और किशोर यानी जेन जी और जेन अल्फा लगातार नए-नए ट्रेंड बना रहे हैं और नए शब्द भी गढ़ रहे हैं। वे हमेशा खुद को सबसे अलग, सबसे दिलचस्प और सबसे “कूल” दिखाना चाहते हैं। सोशल मीडिया जैसे सोशल मीडिया पर कई नए ट्रेंड्स आते हैं – जैसे सुंदर तस्वीरें डालना, मजेदार वीडियो बनाना और अब “ऑरा फार्मिंग” करना।
ऑरा फार्मिंग क्या है?
नाम सुनने में यह कोई ध्यान लगाने या योग जैसा लगता है, लेकिन इसका मतलब कुछ और है। ऑरा फार्मिंग का मतलब है। सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाना जिससे लोग आपकी तारीफ करें। लेकिन यह सब ऐसे दिखना चाहिए जैसे आपने कोई कोशिश ही नहीं की। उदाहरण के लिए आपने कोई ट्रेंडी और महंगे जूते खरीदे। अब आप यह नहीं कहेंगे, “देखो, मेरे नए महंगे जूते।” इसके बजाय आप उन्हें पहनकर एक कूल पोज़ में फोटो पोस्ट करेंगे, जिससे लगे कि यह तो आपकी रोजमर्रा की बात है।
यह भी पढ़ें: मतदान ड्यूटी पर लगने वाले कार्मिक नहीं कर पाएंगे अपने मत का प्रयोग, जाने वजह?