14.8 C
Uttarakhand
Wednesday, November 20, 2024

xiaomi 14 Civi हुआ भारत में लॉन्च, सिनेमैटिक विज़न के साथ करेगा मोबाइल फोटोग्राफी को रिडिफाइन

टेक दिग्गज शाओमी (xiaomi) ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में बुधवार को भारत में 14 Civi को लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस लीका के साथ मिलकर बनाया गया है और इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित डिवाइसों में से एक है. गौर करने वाली बात ये है कि ये दरअसल मार्च 2024 में चीन में लॉन्च हुए Xiaomi CIVI 4 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है.

CIVI का मतलब सिनेमैटिक विजन (Cinematic Vision) से है, जिसका मतलब है कि डिवाइस से फोटोग्राफी के मामले में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि ये नया डिवाइस शाओमी 14 सीरीज की सफलता पर आधारित है और यह इस बात को फिर से परिभाषित करेगा कि हम स्मार्टफोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को कैसे देखते हैं. ब्रांड के अनुसार, Xiaomi 14 Civi अपने ‘सिनेमैटिक विजन’ के साथ विजुअल स्टोरीटेलिंग को एक नए स्तर पर ले जाने का वादा करता है.

xiaomi 14 civi specifications (स्पेसिफिकेशन):-

Xiaomi 14 Civi  में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फ्लैट 1.5K AMOLED स्क्रीन दिया गया है। यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और Android 14 पर आधारित हाइपरओएस द्वारा संचालित है। इसके साथ ही इसमें 4700 mAh Battery with 67W Fast Charging का सपोर्ट दिया गया है

xiaomi 14 civi कैमरा  (camera ):-

अगर बात कैमरे की करें तो यह एक कैमरा को ध्यान में रख कर बनाया गया फ़ोन है  इसमें xiaomi  ने  50 MP + 50 MP + 12 MP तीन Rear और आगे की और  32 MP + 32 MP दो Front Camera मिलते  है सबसे खास बात यह है कि xiaomi  ने लेईका के सहयोग से  तैयार किये गए कैमरा सेटअप है जिससे आप इसमें बढ़िया portrait  से लेकर अच्छे इमेज प्रोसेसिंग भी देखने को मिलेगी और यह सभी कैमरों पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है|

और पढ़ें :-WhatsApp Latest Update:- ये new फीचर देगा users को और भी control

Xiaomi 14 CIVI की कीमत ( Xiaomi 14 civi Price):-

Xiaomi 14 CIVI की कीमत 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये है. डिवाइस 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आता है जिसकी कीमत 42,999 रुपये है. ICICI कार्ड धारकों के लिए कंपनी 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे  Xiaomi 14 CIVI के बेस वेरिएंट की प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाती है.

अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन हैं और एक दमदार कैमरा फोन की तलाश में हैं, तो शाओमी 14 Civi आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह लेटेस्ट प्रोसेसर, दमदार कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन फीचर्स और कैमरे के लिहाज से ये आपको निराश नहीं करेगा.

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Dheeraj Negi
Dheeraj Negihttps://chaiprcharcha.in/
Dheeraj Negi एक Working Professional हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर-साइंस में पूरी की है उनकी रूचि हमेशा से ही नए Gadgets और नयी टेक से रिलेटेड चीज़ों के बारे में पढ़ने और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न टेक से रिलेटेड ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles