दिवस पर चर्चा । World Lion Day (विश्व शेर दिवस) 10 अगस्त, 2024 को मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य शेरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष का थीम है “Lions in the Balance: Protecting Their Future.”। यह थीम शेरों की आबादी को प्रभावित करने वाले तात्कालिक और दीर्घकालिक खतरों को दूर करने के लिए संतुलित संरक्षण प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देती है। यह शेरों और उनके साथ रहने वाले समुदायों दोनों के लाभ के लिए स्थायी समाधान बनाने के महत्व को उजागर करता है।
इसे भी पढ़ें : World Water Day 2024: पानी का हमारे जीवन में महत्व
कब से मनाया जा रहा है World Lion Day ?
इस दिवस की शुरुआत 2013 में की गई थी। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय शेर संरक्षण संगठन लायनएड द्वारा स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य अफ्रीका में शेरों की आबादी में हो रही चिंताजनक कमी को संबोधित करना और उनके संरक्षण के लिए वैश्विक संवाद को प्रोत्साहित करना था
कैसे शुरुआत हुई World Lion Day की ?
पहला World Lion Day, 10 अगस्त 2013 को मनाया गया था, जिसे “बिग कैट इनीशिएटिव” (Big Cat Initiative) के अंतर्गत मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य शेरों की घटती जनसंख्या और उनके समक्ष आ रही चुनौतियों के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस पहल की शुरुआत डेरिक और बेवर्ली जोबर्ट ने की थी, जिन्होंने “नेशनल ज्योग्राफिक” के सहयोग से शेरों को बचाने के लिए यह कदम उठाया था।
World Lion Day के उपलक्ष्य पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संरक्षणवादियों की सराहना करते हुए शेरों की तस्वीरें साझा की हैं । उन्होनें इस बात पर ध्यान केंद्रित कराया कि इस साल फरवरी में केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने दुनिया के उन सभी देशों को एक साथ लाने के लिए International Big Cat Alliance की स्थापना को मंजूरी दी, जहां बड़ी बिल्लियाँ रहती हैं। उन्होनें कहा कि इस प्रयास को विश्व स्तर पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।