स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हरा दिया है. अगर बात करे भारतीय टीम की तो इनके 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए भारत को 115 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जब भारत लक्ष्य का पीछा करने आया तो आधी से ज्यादा टीम 50 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी। एक समय पर भारत का स्कोर 6 विकेट पर 47 रन था. हालांकि आवेश खान और वॉशिंग्टन सुंदर की 23 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी ने टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम अलग ही मूड़ में नजर आई. कप्तान सिकंदर रजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी की, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. ये 2024 में टी20 क्रिकेट में भारत की पहली हार है।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बनाते हुए बिश्नोई (13 रन देकर चार विकेट) को ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (11 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला जिससे जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोई मजबूत साझेदारी करने में जूझती नजर आई।