चमोली: बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे बाइक सवार दो तीर्थ यात्रियों की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। कर्णप्रयाग से गौचर के मध्य चटवा पीपल के पास यह हादसा हुआ। पहाड़ी से हुए भूस्खलन में दोनों तीर्थयात्री बाइक समेत दब गए। थाना कर्णप्रयाग क्षेत्र अंर्तगत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर-कर्णप्रयाग के मध्य गलनाऊं के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बदरीनाथ यात्रा कर लौट रहे हैदराबाद के दो मोटरसाइकिल सवार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
यह भी पड़े:एक हफ्ते पहले बनी विश्व विजेता भारतीय टीम जिम्बाब्वे से 13 रनों से हारी।
आपको बता दे कि बद्रीनाथ हाइवे पर चटवापीपल – कर्णप्रयाग के मध्य गलनाऊं में एक बुलेट मोटर साईकिल नंबर UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायण उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद की दबकर मौत हुई है। वे बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे, वापस जाते समय चट्टान टूटने के कारण दब गये व मौके पर मौत हो गई है।पुलिस , एसडीआरएफ प्रशासन ने दोनो शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार किराए की बाइक से यात्रा पर आए थे।