नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर अचानक धरती कांपने लगी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही. गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में सुबह 9 बजकर 4 मिनट के करीब धरती जब कांपी तो लोग खौफ में आ गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दफ्तरों में काम कर रहे लोगों और घरों में बैठे लोगों ने भी इसे महसूस किया. भूकंप का केंद्र दिल्ली से 51 किमी. दूर हरियाणा के झज्जर में जमीन की 10 किमी. गहराई में था।
एक बार फिर से दिल्ली की धरती डोली, आपको बता दे कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शाम करीब 7:49 बजे महसूस किया गया. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो दिनों में आया यह भूकंप का दूसरा झटका था. इससे पहले गुरुवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे।
घरों से बाहर निकले लोग
दिल्ली- एनसीआर में भूकंप के बाद लोगों बदहवास घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के निवासी अर्जुन ने बताया “मुझे भूकंप के झटके तो महसूस हुए।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: 14 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी