नई दिल्ली: देश के फेमस यूट्यूबर-एक्टर एल्विश यादव (Elvish Yadav)के घर पर हुई फायरिंग मामले ने हर किसी को सुन्न कर दिया है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विदेश में छुपे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. अब गुरुग्राम स्थित एल्विश के घर पर हुए हमले का नया वीडियो सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाश उनके घर के बाहर खड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते दिख रहे हैं।
फायरिंग के वक्त कहां थे एल्विश यादव?
दरअसल, जब फायरिंग हुई, तब एल्विश यादव घर पर नहीं थे. वह हरियाणा से बाहर किसी काम के सिलसिले में गए हुए हैं. घर पर उस समय केवल केयर टेकर और परिवार के कुछ मेंबर मौजूद थे. इस घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. भाऊ गैंग की जिम्मेदारी लिए जाने पर बोले एल्विश यादव के पिता ने कहा कि मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है. उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर किसने फायरिंग की? आखिर मकसद क्या था? क्या हमलावर एल्विश यादव की जान लेने आए थे? इन सवालों के बीच खुद वो गैंग सामने आया है, जिसने एल्विश के घर गोलियां चलवाईं है. जी हां, गुरुग्राम स्थित एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है. अमेरिका में मौजूद हिमांशु भाऊ गैंग ने खुद वजह के साथ बताया है कि उसके लोगों ने ही यह फायरिंग की है. यह वही हिमांशु भाऊ गैंग है, जिसने एल्विश यादव के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया के ऊपर फायरिंग करवाई थी और उसके फाइनेंसर की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. एल्विश यादव के घर आज यानी रविवार तड़के कम के कम 20-25 राउंड गोलियां चलीं, जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सबसे पहले जानते हैं कि एल्विश के साथ क्या हुआ
दरअसल, आज यानी रविवार की सुबह यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित उनके घर पर हुई, जब तीन अज्ञात लोग बाइक पर सवार होकर आए और 20 से 25 राउंड तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. जब यह फायरिंग हुई, उस वक्त एल्विश अपने घर पर नहीं थे. उनके मम्मी-पापा और केयर टेकर घर पर मौजूद थे. सुबह करीब 5.30 बजे एक बाइक पर तीन हमलावर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
किसने और क्यों ली जिम्मेदारी
अब इस फायरिंग कांड की जिम्मेदारी अमेरिका में छिपे हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है. एक पोस्ट में हिमांशु भाऊ गैंग ने यह जिम्मेदारी ली. हालांकि, न्यूज18 इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है. गैंग ने अपने पोस्ट की शुरुआत जय भोले और राम-राम भाई से की है. पोस्ट में लिखा है कि एल्विश यादव के घर जो गोली चली है, वो गैंग ने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया से चलवाई है. गैंग ने गोली चलाकर एल्विश यादव को अपना परिचय दिया है. गैंग का कहना है कि एल्विश यादव ने सट्टे का प्रमोशन करके बहुत घर बर्बाद किया है. इसलिए उनके घर पर फायरिंग की गई है. इसके साथ ही इस गैंग ने अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों को चेतावनी दी है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करेगा, उसके पर कभी भी गोली चल सकती है.
फायरिंग के वक्त कहां थे एल्विश यादव?
दरअसल, जब फायरिंग हुई, तब एल्विश यादव घर पर नहीं थे. वह हरियाणा से बाहर किसी काम के सिलसिले में गए हुए हैं. घर पर उस समय केवल केयर टेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे. इस घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. भाऊ गैंग की जिम्मेदारी लिए जाने पर बोले एल्विश यादव के पिता ने कहा कि मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है. उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें:- कौन है देश का नंबर 1 ब्लॉगर सौरभ जोशी?? कितनी है महीने की इनकम, जानकर रह जाएंगे दंग, आए जानते है….!
पुलिस ने क्या कहा?
मिली जानकारी पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की. एल्विश यादव का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घर का निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
एल्विश के दोस्त पर भी चल चुकी है गोली
आपको बता दें कि एल्विश यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था. एल्विश यादव और फाजिलपुरिया दोनों दोस्त हैं. हमला बादशाहपुर थाने के अंतर्गत एसपीआर रोड पर हुआ था. बताया जा रहा है कि फायरिंग में वह सुरक्षित भागने में कामयाब रहे थे. लगभग एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना ने गुरुग्राम में लोगों को डरा दिया है।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं एल्विश यादव
27 वर्षीय एल्विश यादव मशहूर यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 15. 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एल्विश रोस्ट वीडियो से लेकर पैरेडी वीडियो और फनी वीडियोज अपने चैनल से पोस्ट करते रहे हैं. कुशा कपिला पर की गई टिप्पणी और ध्रूव राठी से होने वाली लड़ाइयों के चलते भी एलविश सुर्खियों में आते रहे हैं लेकिन बिग बॉस ओटीटी सीजन -2 जीतने के बाद से ही एल्विश की लोकप्रियता बढ़ गई गई है.
एल्विश को बड़े सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स में गिना जाता है. एल्विश रोडीज डबल क्रॉस में बतौर गैंग लीडर भी नजर आ चुके हैं. प्लेग्राउंड सीजन 4 में भी एल्विश ने हिस्सा लिया था और वे लाफ्टर शोज में कंस्टेंट के तौर पर भाग लेते भी दिख जाते हैं. लेकिन, इस पॉपुलैरिटी के साथ ही एल्विश का नाम अक्सर विवादों (Elvish Yadav Controversy) से भी घिरा रहा है. कुछ ही समय पहले सांप के जहर की तस्करी के मामले में भी एल्विश यादव का नाम आरोपियों में शामिल था।
कितनी है एल्विश की नेट वर्थ
एल्विश यादव रिएलिटी शोज में हिस्सा लेते रहे हैं, अपना यूट्यूब चैनल है और सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एल्विश के 17.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये सभी चीजें एल्विश की कमाई का साधन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश की नेट वर्थ 50 करोड़ के करीब है यानी सालाना एल्विश तकरीबन 50 करोड़ कमा रहे हैं. हालांकि, एल्विश ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि “यह तो बहुत ज्यादा पैसा होता है, मुझे खुद नहीं पता कि ये सब कहां से लिया इन लोगों ने. लेकिन, इतना कुछ नहीं है सब नॉर्मल है.” वहीं, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में एल्विश की महीने की कमाई 15 से 20 लाख और साल की कमाई 2 से 3 करोड़ बताई जा रही है. कमाई को लेकर एल्विश ने कहा था कि वे इंवेस्ट करते हैं. एल्विश एक NGO भी चलाते हैं।