दिल्ली: आम आदमी के लिए कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इसका बड़ा कारण ये है कि दिल्ली और अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की खुदरा कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अत्यधिक गर्मी और भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं की लागत बढ़ गई है। शनिवार को दिल्ली में टमाटर की कीमतें 77 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं, जो एक साल पहले 168 रुपये प्रति किलोग्राम थी। उपभोक्ता मामलों के विभाग के मूल्य निगरानी प्रभाग के आंकड़ों के अनुसार, 13 जुलाई को महाराष्ट्र में कीमतें 72.47 रुपये प्रति किलोग्राम थीं, जबकि पश्चिम बंगाल में खुदरा कीमत 71.35 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
यह भी पड़े: आज का राशिफल, 19 जुलाई 2024, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन।
ये कीमतें जुलाई महीने में देशभर में ये सब्जियां जिस दाम पर बिक रही हैं उसका औसत है। उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक 16 जुलाई को देश में टमाटर सबसे महंगा जहां बिका वहां इसकी कीमत 127 रुपये किलो रही। इसी तरह जहां यह सबसे सस्ता है वहां ये 24 रुपये किलो बिका। पूरे देश का औसत लें तो 16 जुलाई को टमाटर औसतन 69.86 रुपये/किलो बिका। ऐसे ही जुलाई महीने की औसत कीमत लें तो यह 61.66 रुपये/किलो है। इसलिए आपको ऊपर के चित्र में जो आंकड़े दिख रहे हैं वो आपके इलाके में मिल रहे टमाटर की कीमत से अलग हो सकते हैं। ऐसे ही बाकी सब्जियों का हाल है। अब खबर पर आ जाते हैं।