रक्षाबंधन 2025: भाई-बहनो का पवित्र प्रेम को समर्पित है रक्षाबंधन का त्योहार. रक्षाबंधन का पौराणिक कथाओं में भी जिक्र भी किया गया है. यह हर साल श्रावण मास में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. इस खास पर्व पर घर में खुशियों का माहौल होता है।
भाई बहन के लिए उपहार भी लेकर आते हैं. सालभर सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है. लेकिन, भद्रा के साये में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता है और इसीलिए भद्रा को ध्यान में रखकर ही राखी बांधी जाती है. इस चलते रक्षाबंधन की सही तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बन रही है. रक्षाबंधन 8 अगस्त के दिन मनाया जाएगा या फिर 9 अगस्त के दिन जानिए यहां. साथ ही, राखी की थाली में किन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए यह भी जान लीजिए।
पंचांग के अनुसार 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन पर पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने वाला है। दरअसल, भद्रा रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि में 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 52 पर ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए इस साल राखी के त्योहार पर भद्रा का साया नहीं रहेगा।
राखी बांधने का शुभ समय
इस साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा। यह मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक बना रहेगा। ऐसे में आप इस अवधि में भाई को राखी बांध सकती हैं।
पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग रहेगा। इस दौरान राखी पर पूरे दिन सौभाग्य योग बना रहेगा। इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक और अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: OICL Assistant Recruitment 2025: 500 सरकारी पदों के लिए आवेदन शुरू– जल्दी करें!