रक्षाबंधन 2025: भाई बहिनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन भी अब आने वाला है, हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का अत्यधिक महत्व होता है. यह पर्व बहन और भाई के प्रेम को समर्पित है. मान्यता के अनुसार इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. भाई-बहन यूं तो हमेशा झगड़ते रहते हैं लेकिन एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते हैं. इस दिन की अत्यधिक धार्मिक मान्यता है और पौराणिक कथाओं के अनुसार स्वंय देवी-देवता भी रक्षाबंधन मनाते हैं. ऐसे में आईए जानते है भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को इस साल किस दिन मनाया जाएगा, रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया होगा या नहीं और किस शुभ मुहूर्त में बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।
रक्षाबंधन 2025 की तारीख
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सावन के महीने के आखिरी दिन यानी के श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। अबकी बार श्रावण पूर्णिमा 8 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार रक्षाबंधन 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।
जानिए रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन सौभाग्य योग भी बन रहा है। रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग होना अपने आप में बहुत शुभ योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में रक्षांबधन मनाने से भाई बहन का रिश्ता मजबूत होता है। राखी बांधने का शुभ समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक है। अभिजीत मुहूर्त, जिसे राखी बांधने के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है, दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: शिवभक्ति पर बनी kannappa फिल्म ने मचाया धमाल, पहले ही दिन की कमाई और पूरी जानकारी पढ़ें