शारदीय नवरात्रि 2024: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ पितृ पक्ष के समापन के बाद ही शुरू होता है. सर्व पितृ अमावस्या यानि अश्विन अमावस्या के खत्म होने के अगले दिन से शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना के साथ शुरू होती है. अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन होता है. उस दिन सुबह में स्नान आदि से निवृत होने के बाद कलश स्थापना करते हैं, मां दुर्गा का आह्वान होता है, फिर व्रत, पूजन आदि करते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं. आपके लिए कौन सा अच्छा रहेगा? आइए काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ कब हो रहा है? कलश स्थापना का मुहूर्त क्या है?
कब है शारदीय नवरात्रि 2024
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 3 अक्टूबर गुरुवार से हो रही है. पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 2 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रही है और 4 अक्टूबर को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर खत्म होगी।
कलश स्थापना मुहूर्त 2024
इस साल शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. एक मुहूर्त सुबह में है और दूसरा मुहूर्त दोपहर के समय में है।
1. पहला मुहूर्त
कलश स्थापना का पहला मुहूर्त सुबह में 6:15 बजे से है, जो 7:22 बजे तक रहेगा. सुबह में मातारानी के भक्तों को घटस्थापना के लिए 1 घंटा 6 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. जो लोग सुबह में कलश स्थापना करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय ठीक है. सुबह में शुभ-उत्तम मुहूर्त भी 06:15 बजे से 07:44 बजे तक है।
2. दूसरा मुहूर्त
नवरात्रि के घटस्थापना के लिए दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर में है. यह अभिजीत मुहूर्त है, जिसे कलश स्थापना के लिए बेहद शुभ माना जाता है. जो लोग सुबह में कलश स्थापना नहीं कर सकते हैं, वे दिन में 11:46 बजे से दोपहर 12:33 बजे के बीच घटस्थापना कर सकते हैं. सुबह के बाद दिन में कलश स्थापना के लिए 47 मिनट का मुहूर्त है।
यह भी पड़े:नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता,87 साल की उम्र में हुआ निधन।
कुंभ राशि
अक्टूबर में शुरू होने जा रही शारदीय नवरात्रि कुंभ राशि वालों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगी। कुंभ राशि के जातक जो विवाहित हैं उनका दांपत्य जीवन प्यार से भर जाएगा। जो लोग व्यापार या प्रॉपर्टी का काम करते हैं उन्हे बड़ा मुनाफा हो सकता है। माता दुर्गा की कृपा से कुंभ राशि के जातकों के जीवन से नकारात्मकता दूर होगी।
वृषभ राशि
माता दुर्गा की कृपा से वृषभ राशि वाले जातकों के लिए नवरात्रि बेहद ही सुखद समय लेकर आएगी। वृषभ राशि के जातकों की इस दौरान नौकरी में पदोन्नति हो सकती है और जो व्यापार करते हैं उन्हें काफी लाभ होगा। माता की कृपा से वृषभ राशि वालों की संपत्ति में भी वृद्धि होने का योग बन रहा है। इस राशि के जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है उन्हें खुशखबरी मिल सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए इस बार की नवरात्रि कई मायनों खास होने वाली है। माता रानी की कृपा से जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। यदि कोई मुकदमा रुका हुआ है तो पक्ष में फैसला आ सकता है। वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।
यह भी पड़े:लेबनान फिर दहला: लेबनान में रिमोट विस्फोटों की दूसरी लहर, 20 लोगों की मौत।