Home राज्य उत्तराखंड में मौसम आज बदलेगा करवट, इन जिलों में ओलावृष्टि का यलो...

उत्तराखंड में मौसम आज बदलेगा करवट, इन जिलों में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी, बारिश की भी चेतावनी

0

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव आ गया और भीषण गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह से बादल छाए हुए थे और 10 बजे के आसपास बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। रुक-रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से राहत मिली वहीं तेज आंधी तूफान से कई जगह पर यातायात के लिए परेशानी भी खड़ी हुई। कई इलाकों में पेड़ गिर गए जिससे काफी देर तक जाम लग रहा और बिजली भी कट गई।

यह भी पड़े: चार धाम यात्रा 2024: 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, बिना पंजीकरण दर्शन नहीं

आपको बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।

यह भी पड़े:जानिए अपना 29 अप्रैल 2024 का राशिफल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version