उपचुनाव 2024: पंजाब के गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट की एक बूथ पर कांग्रेस-AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मामला अभी शांत है। उत्तर प्रदेश में सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस उठाकर ले गई है। बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। यहां सपा ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है। कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है।
यह भी पड़े: लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर यूट्यूब सौरभ जोशी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, निकला गार्ड।
पीठासीन अधिकारी का आरोप
मैनपुरी से बड़ी खबर है।करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए कंपोजिट विद्यालय नहली पर फर्जी मतदान की सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौके पर पहुंच गए। पीठासीन अधिकारी पोलिंग पार्टी समेत कमरे में अंदर बंद हो गए। पीठासीन अधिकारी का आरोप है कि फर्जी मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एक पोस्ट कर बूथ संख्या 407 पर फर्जी मतदान होने की शिकायत की है। वहीं फर्जी मतदान की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया भी मौके पर पहुंचे।
वही केदारनाथ विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगा। सुबह नौ बजे तक 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 11 बजे तक 17.6 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग मतदाताओं को भी पोलिंग बूथों तक छात्रों द्वारा पहुंचाया जा रहा है। मतदाताओं में उत्साह भी नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने अपना वोट डाल दिया है। 90875 मतदाता भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला करेंगे। इसमें 44919 पुरुष और 45956 महिला मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों पर पहुंच गई हैं।
विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा
पलक्कड़ (केरल) 24.95%
गिद्दड़बाहा (पंजाब) 32.85%
डेरा बाबा नानक (पंजाब) 25.50%
बरनाला (पंजाब) 16.30%
चब्बेवाल (पंजाब) 12.71%
मीरापुर (उत्तर प्रदेश) 26.18%
मझवान (उत्तर प्रदेश) 20.41%
खैर (उत्तर प्रदेश) 19.18%
फूलपुर (उत्तर प्रदेश) 17.68%
कुंदरकी (उत्तर प्रदेश) 28.54%
करहल (उत्तर प्रदेश) 20.71%
कटेहरी (उत्तर प्रदेश) 24.28%
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 12.87%
शीशमऊ (उत्तर प्रदेश) 15.91%
केदारनाथ (उत्तराखंड)17.69%
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव के बयान से नाराज हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, नोटिस भेजने की कही बात।