अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के भतरौंजखान पुलिस ने गांजे के साथ रामनगर निवासी चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चाचा भतीजे बाइक से गांजा तस्करी कर तराई की ओर जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। चाचा को जेल तो नाबालिग किशोर को बाल संरक्षण में लिया है। पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को पुलिस ने मोहान बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भतरौंजखान की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। बाइक में दो लोग सवार थे। पुलिस को देख दोनों ने बाइक के साथ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर जंगल के रास्ते में दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपी उस्मान निवासी उदयपुरी चोपड़ा, पिरुमदारा रामनगर ने बताया कि वह गांव से गांजा खरीदकर तराई की ओर जा रहे थे। पकड़ा गया दूसरा आरोपी उसका भतीजा है जो अभी नाबालिग है। आरोपियों के बैग की तलाशी लेने पर अंदर से 4.940 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उस्मान को जेल तो नाबालिग को बाल संरक्षण में लिया है। टीम में एसआई सुनील कुमार, रविंद्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, नीरज पाल शामिल थे।