देहरादून: उत्तराखंड शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में घोषित सरकारी अवकाश की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह अवकाश सोमवार, 24 नवंबर 2025 के लिए घोषित किया गया था। लेकिन अब शासन ने आदेश संशोधित कर अवकाश तिथि को मंगलवार, 25 नवंबर 2025 कर दिया है। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन ने आधिकारिक आदेश जारी कर समस्त शासकीय विभागों, कार्यालयों, संस्थानों और शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है।गुरु तेग बहादुर साहिब सिख धर्म के नौवें गुरु थे, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्हें ‘हिन्द की चादर’ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। हर वर्ष उनकी शहादत दिवस पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और धार्मिक सभाएं आयोजित की जाती हैं।
इस बार तिथि संशोधन के पीछे मुख्य कारण पंचांग और धार्मिक आयोजनों का समन्वय बताया जा रहा है। सिख समुदाय और धार्मिक संस्थानों से प्राप्त सुझावों के आधार पर शासन ने सही तिथि को ध्यान में रखते हुए अवकाश 25 नवंबर को रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला राज्य में सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में लागू होगा।शासनादेश के अनुसार, यह अवकाश सामान्य सार्वजनिक अवकाश की श्रेणी में आएगा। इस दिन राज्य की सभी कार्यालयें बंद रहेंगी, लेकिन अत्यावश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, आपातकालीन सेवाएं, पुलिस और फायर विभाग सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।
सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को इस बदलाव की सूचना विभागीय स्तर पर भेजी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।राज्य सरकार के इस कदम का सिख समुदाय ने स्वागत किया है। देहरादून गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की स्मृति सही दिन पर मनाया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया कि धार्मिक संवेदनाओं और परंपराओं का सम्मान करते हुए निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत दिल्ली के चांदनी चौक में हुई थी, जब उन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के धार्मिक अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। उनका बलिदान न केवल सिख समाज के लिए, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनकी स्मृति में देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं, कीर्तन दरबार और लंगर सेवा का आयोजन किया जाता है।उत्तराखंड शासन द्वारा तिथि में किया गया यह संशोधन राज्य में धार्मिक सौहार्द और परंपराओं के प्रति सम्मान के भाव को दर्शाता है। अब गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को समस्त कार्यालय, विद्यालय और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
