23.7 C
Uttarakhand
Wednesday, April 23, 2025

UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक

UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट: देशभर में लाखों युवाओं का सपना होता है UPSC की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास कर देश की सेवा करना। अब 2024 बैच के लिए यह सपना सच होने के बेहद करीब है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया है। शक्ति दुबे ने इस साल पहला स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर उपलब्ध है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर इंटरव्यू तक का सफर तय किया। अब रिजल्ट के साथ ही यह साफ हो गया है कि किसका सपना साकार हुआ किसका नहीं।

PDF फॉर्मेट में होगा रिजल्ट

रिजल्ट डाउनलोड करने योग्य PDF फॉर्मेट में आया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रैंक, कैटेगरी और फाइनल अंक होंगे।

17 अप्रैल को इंटरव्यू खत्म, अब रिजल्ट की बारी

सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 17 अप्रैल को समाप्त हो गए थे। इसके बाद मेडिकल जांच भी नई दिल्ली के अधिकृत अस्पतालों में करवाई गई, जो चयन प्रक्रिया का आखिरी चरण है। 22 अप्रैल को फाइनल रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है।

IAS, IPS समेत 25 से ज्यादा सेवाओं में होगी नियुक्ति

इस साल UPSC ने कुल 1056 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। यह नियुक्ति IAS, IPS, IFS समेत ग्रुप A और B की सेवाओं में होगी। फरवरी 2024 में अधिसूचना जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया, और करीब 3000 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे।

ऐसे चेक करें UPSC CSE Final Result 2024-25

वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में UPSC CSE Final Result 2024 लिंक पर
  • PDF डाउनलोड करें
  • अपना रोल नंबर सर्च करें
  • भविष्य के लिए फाइल को सेव करें
  • टॉपर्स की रैंक और स्कोर भी होंगे जारी

रिजल्ट के साथ-साथ UPSC टॉपर्स के स्कोर और रैंकिंग की पूरी जानकारी भी जारी करेगा, जिससे अन्य उम्मीदवारों को भी प्रेरणा मिल सके।

UPSC रिजल्ट के साथ बदलती है जिंदगी!

यह रिजल्ट सिर्फ एक लिस्ट नहीं, बल्कि उन उम्मीदवारों के वर्षों की मेहनत, त्याग और समर्पण का नतीजा होता है। UPSC फाइनल रिजल्ट के साथ ही कई घरों में खुशियों की लहर दौड़ती है और देश को अपने नए IAS, IPS, और IFS अधिकारी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:चौखुटिया की सिया ने लहराया परचम, किच्छा की गरिमा बनना चाहती है इंजिनियर, पड़े दोनों होनहारों की कहानी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

153FansLike
32FollowersFollow
7FollowersFollow
68SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles