“मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना”
“हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा”
15 अगस्त 2025: जहां स्वतंत्रता है…वहां जीवन खिल उठता है.” यह पंक्ति हमारे देश की आजादी की महत्ता को दर्शाती है. हर साल 15 अगस्त को भारतवासी स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और उत्साह से मनाते हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है उन वीरों की, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया. आजादी सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में बसा गर्व, बलिदान और एकता का प्रतीक है. इस दिन लोग देशभक्ति गीत, भाषण और तिरंगे झंडे के साथ जश्न मनाते हैं. सोशल मीडिया पर भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और शायरियां साझा करने का सिलसिला चलता रहता है।
वही रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ध्वजारोहण के तुरंत बाद वायु सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों से फूलों की वर्षा की गई। एक हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज के साथ और दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दर्शाने वाले ध्वज के साथ दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद एनसीसी कैडेट्स और ‘माई भारत’ वॉलंटियर्स ने राष्ट्रगान गाया।
आपको बता दे कि 15 अगस्त 2025 को मानने के लिए करीब 5,000 विशेष अतिथि लाल किले पर समारोह देखने आए. इनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के भारतीय दल, अंतरराष्ट्रीय खेलों के विजेता, उत्कृष्ट किसान, बेहतरीन सरपंच, युवा लेखक, उद्यमी, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, स्वच्छता कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुनर्वासित मजदूर, वॉलंटियर्स के प्रतिनिधि और आदिवासी बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इनके अलावा विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से आए 1,500 लोग पारंपरिक परिधानों में उपस्थित रहें. स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘नए भारत’, और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर निबंध, पेंटिंग, रील, और ऑनलाइन क्विज आयोजित किए गए। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इन ऑनलाइन क्विज के लगभग 1,000 विजेता भी इस समारोह का हिस्सा होंगे. इस वर्ष पहली बार शाम को देशभर में 140 से अधिक स्थानों पर सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक, एनसीसी और असम राइफल्स आदि के बैंड देशभक्ति धुनों से माहौल को जीवंत करेंगे।
15 अगस्त को झंडा कैसे फहराया जाता है?
15 अगस्त 2025 यानी स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी मतलब गणतंत्र दिवस को झंडा फहराने में कुछ मूल अंतर है। एक दिन राष्ट्र ध्वज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होते हैं जबकि दूसरे दिन राष्ट्रपति इस समारोह का केंद्र होते हैं।
स्वतंत्रता दिवस को झंडा फहराने का समय
आम तौर पर स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर सुबह किसी भी समय अपने आयोजन में झंडा फहरा सकते हैं। लाल किले पर स्वधीनता दिवस समारोह सुबह 7.30 बजे शुरू होता है, जहां लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और उसके बाद भाषण देते हैं।
कुछ इस तरह विश करे
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day 2025!
> आन देश की, शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है.
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएं!
> कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है !