द्वाराहाट: पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद अल्मोड़ा के शीतलापुष्कर मैदान द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ पलायन आयोग सदस्य अनिल शाही, नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला और एसडीएम सुनील कुमार राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान 22 शिकायतें दर्ज हुईं और 50 प्रमाणपत्र बांटे गए। समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे और स्वयं सहायता समूहों को चेक बांटे।
शिविर में आई कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ तो कुछ को संबंधित विभागों को भेज दिया। राज्य आंदोलकारी बिपिन पंत ने वर्ष 2004 में स्वीकृत आठ किमी बयेला-नाड सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं होने और पूर्व प्रधान लाल सिंह बिष्ट ने नट्टागुल्ली में पेयजल संकट का मामला प्रमुखता से उठाया। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। विभागों ने स्टॉलों के माध्यम से विभागीय जानकारियां दीं। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी रखा। कई स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह रावत, घनश्याम भट्ट, विनोद भट्ट, विजय बजेठा, मदन मोहन पांडेय आदि मौजूद रहे।
वही राजधानी देहरादून में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों-युवाओं, उपनल और संविदा कर्मियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। एक समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए, सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा, दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना के लिए बन रहा है 50 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट कर लीजिए समय