द्वाराहाट(बमनपुरी)। जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड द्वाराहाट के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी, जो साथ ही एक मतदान केंद्र (बूथ) के रूप में भी उपयोग होता है, इन दिनों बदहाली का शिकार है। विद्यालय की मुख्य दीवार विगत कई महीनों से गिरी हुई पड़ी है, जिससे विद्यालय परिसर असुरक्षित हो गया है और यहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की जान पर हर पल खतरा मंडरा रहा है। जिससे इस स्कूल का अस्तित्व खतरे में आ गया है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कई बार लिखित रूप से शिक्षा विभाग खंड और संबंधित अधिकारियों को सूचना दी है। इसके बावजूद आज तक न तो विभाग और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। अभिभावकों का कहना है कि गिरी हुई दीवार से न केवल छोटे छोटे छात्रों की सुरक्षा खतरे में है बल्कि विद्यालय की गरिमा भी प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें: द्वाराहाट के नैथना देवी मंदिर में घी संक्रान्ति मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर करी खरीदारी।
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किए जाने वाले इस विद्यालय की उपेक्षा से ग्रामीणों में भी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वोट लेने की बात आती है तो यह विद्यालय प्रशासनिक उपयोग के लिए महत्वपूर्ण मान लिया जाता है, लेकिन बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह उदासीनता दिखाई जा रही है। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय की दीवार का पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि छोटे-छोटे बच्चे सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें :-10 साल बाद भी नहीं पहुँची सड़क, तरस गईं ग्रामीणों की आंखें, सड़क को तरस रहे कलौटिया गांव के लोग।